तपती गर्मी से हर कोई बेहाल है, लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे (Summer safety tips) हैं। हालांकि, तमाम उपायों के बावजूद भी आराम नहीं मिल रहा है और अनेक स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि अधिक गर्मी से स्किन खराब होती है, लेकिन आपको बता दें कि इसका उतना ही असर आंखों पर भी पड़ता है। बहुत ज्यादा गर्मी या फिर लंबे समय तक धूप के संपर्क में आने पर आंखों पर भी काफी गंभीर असर पड़ता है और उससे अनेक स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। अगर बढ़ती गर्मी के कारण आपको भी बार-बार आंखों से पानी आने की समस्या (Watery eyes) हो रही है, तो आपको भी अपनी आंखों की देखभाल करने की सख्त जरूरत है। हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आपको बढ़ती गर्मी में अपनी आंखों की देखभाल करने में मदद मिलेगी। बढ़ती गर्मी में आंखों से बार बार पानी आना, खुजली - जलन को कैसे ठीक करें, कारण क्या है ?
Everyone is suffering from the scorching heat, people are taking various measures to avoid the heat (Summer safety tips). However, despite all the measures, there is no relief and many health problems occur. Most people believe that excess heat damages the skin, but let us tell you that it has the same effect on the eyes too. Too much heat or exposure to sunlight for a long time has a serious effect on the eyes and causes many health problems. If you are also facing the problem of watery eyes again and again due to increasing heat, then you too are in dire need of taking care of your eyes. Through this article, we are going to give you some information about this, which will help you in taking care of your eyes in the increasing heat. Badhti Garmi Me Aankho Se Bar Bar Pani Aana, Khujli - Jalan Ko Kaise Thik Kare, Karan Kya Hai ?
#wateryeyesinsummer #garmimeaankhomejalan #garmimeaankhlalhona #eyewateringsummer #aankhmejalannewstoday
~HT.97~PR.111~ED.284~